Virat Kohli Depression – यह मेरे जीवन का एक फेज था जिसमे लगा की यह दुनिया का अंत है

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli Depression से उबर कर एशिया कप से इंडियन टीम में वापसी कर रहे है। काफी समय तक आउट ऑफ़ फार्म रहने के बाद 28 अगस्त को होने वाले मैच से उनकी टीम में वापसी हो रही है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि काफी समय से वो दिमागी रूप से कमजोर महसूस कर रहे थे। ऐसा बताने में उन्हें कोई शर्म नहीं है।

उन्होंने बताया कि मैच के दौरान उन्होंने नकली तीव्रता दिखाई। इन सब कारणों ने उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेने पर मजबूर कर दिया।

स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने  एक महीने तक अपने बात को छुआ तक नहीं। ऐसा 10 सालों में पहली बार उनके साथ हुआ है।

हालांकि Virat Kohli Depression का शिकार पहली बार नहीं हुए है।

विराट इंग्लैंड टूर 2014

इससे पहले 2014 में इंग्लैंड मैच के दौरान वे ऐसी ही मानसिक स्थिति से गुजर रहे थे।

यहाँ 10 इनिंग्स में उन्होंने महज 134 रन जोड़े थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि यह मेरे जीवन का एक फेज था जिसमे मुझे लगा कि अब दुनिया का अंत है।

मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना है , किसी से क्या बात करना है या कैसे किसी से बातचीत किया जाए। मई दिमागी तौर पर खुद को गिरा हुआ महसूस कर रहा था। मैं क्रिकेट से अलग हो जाना चाहता था।

Cricbuzz को दिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि तनाव काफी खतरनाक परिस्थ्तिति होती है। मैं इस परिस्थिति से गुजर चूका हूँ। मैंने इससे यही सीखा कि असफलता एक मौका होता है सिखने का।

बताते चले कि कोहली कि क्रिकेट से हालिया ब्रेक इंग्लैंड टूर के बाद हुई थी। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड टूर के बाद ही कोहली तनाव से गुजर रहे थे।

दोनों घटनाओं को देखने के बाद हम कह सकते है कि कोहली का इंग्लैंड टूर उनके परफॉरमेंस के लिए बुरा साबित हुआ था।

बहरहाल विराट फिर से कमबैक करने के लिए तैयार हैं। दर्शकों कि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का इंतजार है।