DA Latest News

DA Latest News पर खबर ये है कि जल्द ही 28 सितम्बर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग कि बैठक में केंद्रीय सरकार आधिकारिक घोषणा करेगी। हालांकि AICPI के ताजा आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता का 4% बढ़ना तय है।

इसप्रकार सितम्बर महीने कि तनख्वाह जो 30 सितम्बर के लगभग खाते में जमा की जाएगी , के साथ ही 38% DA और साथ ही साथ इसका arrear भी जोड़कर मिलेगा। खबर सुनकर केंद्रीय कर्मचारियों में काफी ख़ुशी का माहौल है।

DA Latest News

बात की जाए महंगाई भत्ता में वृद्धि की तो इससे पहले मार्च 2022 में 4% की वृद्धि की गई थी । यह वृद्धि जनवरी 2022 से कर्मचारियों को दी गई थी। जैसा की आपको पता है कि साल में दो बार महंगाई भत्ते में वृद्धि कि जाती है। बढ़ती हुई महंगाई के असरो को बेअसर करने के लिए यह प्रक्रिया अपने जाती है।

इस साल के छमाही के बाद भी महंगाई भत्ते में वृद्धि की जानी है। सूचना के अनुसार महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर 38% कर दी जाने वाली है। सितम्बर माह के अंत में और अक्टूबर माह के शुरुआत में कर्मचारियों को मोटी रकम तनख्वाह , DA बढ़ोतरी और PLB बोनस के रूप में मिलेगी।

यह भी पढ़ें – टैक्स बचाने के तरीके इतने आसान  भाषा में बन्दर भी समझ जाए 

सैलरी कितनी बढ़ जाएगी

सैलरी में इजाफे की बात करे तो 38% महंगाई भत्ते की बृद्धि के साथ अच्छा खासा बढ़ोतरी होगी। मान लीजिए आपकी सैलरी में बेसिक 20000 रुपये है।

अभी जनवरी से आपको 34% महंगाई भत्ता यानि 20000 का 34% = 6800 मिलेगा। अब जब भत्ते में 4% की वृद्धि होगी तो कुल 38% da हो जाएगा। अब गणना करे तो 20000 का 38% = 7600 मिलेगा।

इसप्रकार से अगर देखे तो कुल 7600-6800 = 800 की वृद्धि  हो जाएगी। इसके साथ साथ 3 महीनो की एरियर भी जोड़ दिया जाए तो कुल 2400 रुपये हो जाते है। यह गणना निचले वेतनमान के लिए की गई है। इसमें आप अपना बेसिक बेतनमान रख कर गणना कर सकते हैं।

FAQS

What will be DA july 2022?

38%

Is there any DA announcement?

No. The official DA announcement will be on 28 September.

DA latest news today in Hindi

No announcement to date.